GST में रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्युमेंट

कहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन –

ट्रेडर्स और कारोबारियों को www.gst.gov.in पर जाकर अपने आप को एनरोल कराना होगा।

ट्रेडर्स और कारोबारियों को अपना यूजर नाम (प्रॉविजनल आईडी) और पासवर्ड लेना होगा। प्रॉविजनल आईडी और पासवर्ड आपको स्टेट वैट, सेंट्रल एक्साइज, सर्विस टैक्स अथॉरिटी से मिलेगा।मौजूदा टैक्सपेयर्स उन्हें मिले प्रॉविजनल जीएसटीएन (गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन) नंबर से एनरोल करा सकते हैं। जीएसटीएन नंबर को प्रॉविजनल आईडी भी कहते हैं।आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी फीड करना होगा।आपके फोन नंबर पर ओटीपी आएगा उसे आपको फीड करना होगा।आपको अपनी जानकारी और स्कैन्ड फोटो अपलोड करनी होगी।पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और आईएसएससी कोड की जानकारी फीड करनी होगी।

चाहिए होंगे ये डॉक्युमेंट आपको एनरोलमेंट कराने के लिए इन डॉक्युमेंट की जरूरत होगी।

ये सभी डॉक्युमेंट आपको ऑनलाइन सबमिट करने होंगे। ये आपको जेपीईजी और पीडीएफ फॉरमैट में ऑनलाइन सबमिट करने हैं।

पार्टनरशीप डीडरजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेटएमओयूटैक्स पेड रिसिप्टम्यून्सिपल खाता कॉपीइलेक्ट्रिसिटी बिलरेन्ट एग्रीमेंटकन्सेन्ट लेटरबैंक स्टेटमेंट (पास बुक का पहले पेज के साथ)फोटो

ये सभी जानकारी को फीड कर सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी आ जाएगी।

जीएसटी में एनरोल नहीं करने से होंगे ये नुकसान

एसीईएस पर भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन

जीएसटी की वेबसाइट पर एनरोल कराने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड को ऑटोमेशन ऑफ सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स (एसीईएस) की वेबसाइट  https://www.aces.gov.in  पर भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यहां आप अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं।यदि आप जीएसटी पर माइग्रेट नहीं करना चाहते तो एसीईएस पोर्टल पर कन्फर्म कर दें और रिटर्न फाइल कर दें। ऐसा करने से आपकी आईडी और पासवर्ड कैंसल हो जाएगा। आप क्रेडिट माइग्रेशन नहीं कर पाएंगे।सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी के लिए एक ही एनरोलमेंट नंबर होगा।

Document Required for GST Registration

To complete the enrolment process please keep the following document ready: In case you are unable to upload any document, check the Internet connectivity, file size and format of the document you are trying to upload. Recommended Articles

GST RegistrationState GST ActGST DownloadsReturns Under GSTGST RegistrationGST RatesGST FormsHSN CodeGST LoginGST Due DatesGST RulesGST StatusKnow your GSTIN

Video Guide for GST Registration in Hindi